राजस्थान: दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस सरकारी भर्ती में करें आवेदन, बस कुछ ही दिन शेष !
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) में परिचालक (कंडक्टर) के 500 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 27 मार्च 2025 से शुरू हो चुके हैं और अब तक कुल 42,554 उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं।
अब अंतिम तिथि बहुत करीब आ चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उन उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है जो केवल 10वीं पास हैं और सरकारी सेवा में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।
इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही परिचालक का वैध लाइसेंस और बैज होना भी जरूरी है। उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए (1 जनवरी 2026 को)। आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।