जेब कतरे ने पैदल जा रहे व्यक्ति की काटी जेब, 25 हजार रुपए लेकर हुआ फरार
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में जेब कतरे ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति की जेब काट ली। जेब कतरे ने जेब से 25 हजार रुपए निकाल लिए और बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। इस मामले में टाउन पुलिस थाने में जेब कतरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। टाउन पुलिस फिलहाल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। हेड कॉन्स्टेबल मनीष बिश्नोई ने बताया कि राजेंद्र कुमारनिवासी वार्ड 39, प्रेमनगर, टाउन ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सात सितम्बर को शाम साढ़े 7 बजे घर के लिए निकला था। रास्ते में जेब कतरे ने उसकी जेब काटकर 25 हजार रुपए निकाल लिए और बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। उसने स्कूटी से बाइक सवार का पीछा भी किया, लेकिन वह उसके हाथ नहीं आया। वारदात के काफी दिन तक पीड़ित अपने स्तर पर तलाश करता रहा। जेब कतरे का पता नहीं चलने पर गुरुवार शाम को उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।