जयपुर, राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। प्रदेश के सभी 33 जिलों में संक्रमण फैल गया। आज सुबह 10.30 बजे तक कुल 91 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। अलवर 2, चूरू 6, धौलपुर 5, झालावाड़ 42, बीकानेर 2, उदयपुर 5, कोटा 1, भरतपुर 2, अजमेर 2, नागौर 12, जयपुर 12 प्रदेश में अब तक 8158 संक्रमित सामने आए हैं। 2 मौत की सूचना है। राज्य में कुल मृत्यु 182 हो गई है।
अब तक जयपुर में सबसे अधिक 1909 केस सामने आए हैं। अजमेर में 316, अलवर में 51, बांसवाड़ा में 85, बांरा में 8, बाड़मेर में 92, भरतपुर में 165, भीलवाड़ा में 135, बीकानेर में 101, बूंदी में 1, चित्तौड़गढ़ में 175, चूरू में 90, दौसा में 50, धौलपुर में 45, डूंगरपुर में 333, गंगानगर में 5, हनुमानगढ़ में 24, जैसलमेर में 68, जालौर में 155, झालावाड़ में 204, झुंझुनूं में 109, जोधपुर में 1375, करौली में 12, कोटा में 423, नागौर में 425, पाली में 413, प्रतापगढ़ में 13, राजसमंद में 135, सवाईमाधोपुर में 20, सीकर में 174, सिरोही में 142, टोंक में 163, उदयपुर में 523, बीएसएफ के 50 जवान पॉजिटिव मिले, वहीं ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 180 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 88 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 6, भरतपुर में 5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, करौली और बीकानेर में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।