वोटिंग से पहले इस सीट पर कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता

rkhabar
rkhabar

वोटिंग से पहले इस सीट पर कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता
जयपुर। राजस्थान में 13 नवंबर को सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस खेमें के लिए खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि उदयपुर जिले की सलूंबर सीट पर कांग्रेस से टिकट कटने से नाराज चल रहे पूर्व सांसद रघुवीर मीणा और उनके समर्थकों को मना लिया गया है। बता दें कांग्रेस ने इस बार पूर्व सांसद रघुवीर मीणा की टिकट काटते हुए रेशमा मीणा को टिकट दिया था। इसके चलते रघुवीर मीणा नाराज हो गए थे और उनके कई समर्थकों ने पदों से इस्तीफा दे दिया था।

दरअसल, पूर्व मंत्री अशोक चांदना की कुशल रणनीति के चलते सलूंबर में टिकट कटने से नाराज पूर्व सांसद रघुवीर मीणा और उनके समर्थकों को मना लिया गया है। माना जा रहा कि बतौर प्रभारी अशोक चांदना की यह एक बड़ी जीत है। वहीं, इसके बाद सलूंबर उपचुनाव को लेकर पूर्व मंत्री अशोक चांदना और रघुवीर मीणा ने बड़ा दावा किया है। बताते चलें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा सलूंबर विधानसभा सीट से लंबे समय से चुनाव लड़ते आ रहे हैं। यहां से उनकी पत्नी और वे स्वयं भी विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने उनका टिकट काट कर रेशमा मीणा को मैदान में उतारा है। रघुवीर मीणा और उनकी पत्नी दोनों कांग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रहे थे। रेशमा के टिकट मिलने के साथ ही कांग्रेस में विरोध भी देखने को मिला था।