पकिस्तान से नकली नोटों की खेप आई राजस्थान


rkhabar rkhabar

जयपुर, राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में नकली नोटों की खेप भेजे जाने का मामला सामने आया है। पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर के पराडिया गांव में पुलिस ने एक युवक को साढ़े छह लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। ये सभी नोट 500-500 के थे। गिरफ्तार किया गया युवक करीब डेढ़ लाख रुपये बाजार में चलाने में सफल रहा है। पुलिस उससे सघनता के साथ पूछताछ कर रही है। पूछताछ में सीमा पार से आने वाली नकली नोटों की पूरी खेप और इसके नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को चौहटन पुलिस ने गश्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली।

पकड़े गए युवक ने खुद का नाम अकबर खान पुत्र राणा खान बताया। युवक की जेब से पांच सौ से आठ नोट मिले। इन नोटों के नकली होने का संदेह होने पर जांच की गई। नोट नकली साबित होने पर उससे गहन पूछताछ की गई। बाद में उसके घर की तलाशी के दौरान 6.46 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। पूछताछ में युवक ने बताया कि सीमा पार से करीब आठ लाख रुपये के नकली नोटों की एक खेप उसके पास आई थी। इसमें से वह खुद 96 हजार रुपये बाजार में चला चुका था। साथ ही, अपने एक ई मित्र संचालक दोस्त को 56 हजार रुपये के नोटों बाजार में चलाने को दिए। इस तरह करीब डेढ़ लाख रुपये बाजार में चलाए गए। पुलिस ने उससे मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।