जानें दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम, विभाग ने दे दी Weather Forecast Report


rkhabar rkhabar

जानें दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम, विभाग ने दे दी Weather Forecast Report
राजस्थान में दिन के तापमान में गिरावट नहीं हो रही है। मंगलवार को पांच शहरों में दिन का पारा 39 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार चूरू में 39.8, बाड़मेर, जैसलमेर में 39.4, बीकानेर में 39.3 फतेहपुर में 39.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 22 शहरों में दिन का पारा 35 डिग्री से अधिक रहा। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते सर्दी का एहसास हो सकता है। वहींआगामी दिनों में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं दिया है। हालांकि नवंबर में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। लेकिन उस से पहले दिवाली पर मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।