राजस्थान: भजनलाल सरकार ने पेंशन को लेकर बजट में की बड़ी घोषणा, 1150 रुपये से बढ़कर हुई इतनी; जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, वित्तमंत्री दीया कुमारी ने सदन में बजट पेश करते हुए पेंशन राशि में वृद्धि का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष से अल्प आय वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों, एकल नारियों, विधवाओं तथा लघु एवं सीमांत कृषिकों को मिलने वाली पेंशन राशि बढ़कर 1250 रुपये प्रतिमाह दी जाएगी।

प्रदेश में योजना के 90 लाख लाभार्थी

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की शुरुआत में पेंशन राशि 500 रुपये प्रतिमाह रखी गई थी। 2019 में पेंशन राशि को बढ़ाकर 750 रुपये प्रतिमाह किया गया। साल 2023 में इसमें 15% बढ़ोत्तरी प्रतिवर्ष कर 1000 रुपये प्रतिमाह का प्रावधान कर दिया। जिसे अब भजनलाल सरकार ने बढ़ाकर 1250 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। प्रदेश में इस योजना के 90 लाख से अधिक लाभार्थी हैं।