राजस्थान: इस जगह पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ढाई लाख की शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के डूंगरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा धम्बोला थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक पिकअप को जब्त किया है। पुलिस ने पिकअप से ढाई लाख रूपये की शराब को बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

डूंगरपुर जिले के धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की ओर से धम्बोला पावर हाउस के पास नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर के जरिये अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके तहत एक पिकअप को रुकवाया गया।

पिकअप चालक ने अपना नाम लाधाराम रेबारी निवासी जालोर बताया तो वहीं उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बाड़मेर निवासी नारणाराम रेबारी बताया। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप की बीच वाली सीट के नीचे गुप्त केबिन बना हुआ था, जिसमें शराब छिपाकर रखी हुई थी।

पुलिस ने गुप्त केबिन में से महंगी शराब की 77 बोतल बरामद की। वहीं आबकारी अधिनियम में तस्कर लाधाराम व नारणाराम को गिरफ्तार किया। जब्त की गई शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।