राजस्थान: तेज रफ़्तार ट्रक और कार की हुई भिडंत, कार के परखच्चे उड़े, मासूम सहित मां-दादा की दर्दनाक मौत
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के करौली जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा जिले के नजदीक हिंडौन सिटी के महवा मार्ग पर देवलन मोड़ के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार दादा, मां और उसके मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
एक साथ तीन पीढ़ी के सदस्य खत्म:-
हादसे में तीन पीढ़ियों के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान सेना से रिटायर्ड हवलदार बाबूलाल गुर्जर, उनकी बहू रोशना और पोते रियांश के रूप में हुई है। वे जयपुर से इलाज कराकर अपने गांव तिघरिया, हिंडौन लौट रहे थे, लेकिन सफर उनके लिए आखिरी साबित हुआ। जैसे ही उनकी कार देवलन मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर ही दम तोड़ा:-
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अचानक सामने आ गया, जिससे ड्राइवर कार को संभाल नहीं पाया और टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही नई मंडी थाना प्रभारी कुलदीप चारण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और हादसे की जांच शुरू कर दी। फिलहाल ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।