R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 13 से 16 मार्च के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसके असर से उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में बारिश और बूंदाबादी होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ जगह मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मेघगर्जन-वज्रपात का येलो अलर्ट:-
मौसम विभाग ने 14 और 15 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और जोधपुर क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है।
यहां होगी बारिश:-
मौसम विभाग ने 13 से 16 मार्च के दौरान जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर दर्ज हो रहा है। आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और 14 मार्च से 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। 12 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री (सामान्य से 6-7 डिग्री ज्यादा) दर्ज होने की संभावना है।