खाजूवाला, ग्राम पंचायत 8 केवाईडी में बस स्टैंड पर सड़क टूटी होने के कारण बरसात का पानी जमा हो गया है। जिसके कारण आने जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने के कारण जगह-जगह कीचड़ हो गया है। जिसके कारण लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर कीचड़ जमा होने के कारण दुकानदारों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को कीचड़ जमा होने के कारण टैक्टर पलट गया। जिसमें आरसीसी की प्लेट और गाटर की भरी ट्राली पलक गई। ट्रॉली पलटने से कोई जनहानि नही हुई। स्कूल आने जाने वाले बच्चो को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। इस संबंध में कई बार सरपंच प्रतिनिधि को अवगत करवा दिया गया है, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ग्रामीण भंवरलाल ने बताया कि पंचायत मुख्यालय जाने वाली सड़क पर बरसात होने के कारण पानी जमा हो जाता हैं। जिसके कारण घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। नालियां बन्द होने के कारण पानी निकासी नही हो पाती है। जिसके कारण आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
8 केवाईडी में सड़क पर जमा बरसाती पानी, गुरुवार को पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली
![](https://www.rkhabar.com/wp-content/uploads/2022/07/PSX_20220729_000758.jpg)