राजस्थान के 2 जिलों में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान के 2 जिलों में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते बूंदी के हिंडौली में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। मौसम विभाग ने आज पाली और भीलवाड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, जयपुर सहित 20 जिलों में येलो अलर्ट है। भारी बारिश के अलर्ट के कारण आज यानी 16 अगस्त को जयपुर ग्रामीण के चाकसू, कोटखावदा, सांगानेर ग्रामीण, फागी और माधोराजपुरा ब्लॉक में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की छुट्टी घोषित की गई है। राहत की बात ये है कि 17 अगस्त से मानसून कमजोर पड़ने के बाद भारी बारिश से राहत मिलेगी।
इससे पहले गुरुवार को भी भारी बारिश का दौर चला। अजमेर, जयपुर, बीकानेर, बारां, बूंदी में भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के हिंडौली में 220 मिलीमीटर यानी 8 इंच से ज्यादा दर्ज की गई। इसके अलावा अजमेर में 145, बारां से अटरू में 155, बीकानेर के कोलायत में 137 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।