बीकानेर में इस जगह झमाझम बरसात से नहरें और सड़के टूटी

बीकानेर में इस जगह झमाझम बरसात से नहरें और सड़के टूटी

खाजूवाला। पूरा ग्रामीण क्षेत्र मुसलाधार बरसात से नहा चुका है। खेतों में जगह-जगह पानी जमा हो गया है तथा क्षेत्र की नहरें भी टूट गई हैं। किसान की फसल मूंग, ग्वार और नरमा में भारी मात्रा में पानी जमा होने से किसान वर्ग चिंतित है। बीडी, दोधा माईनर आदि टूटने से काफी नुकसान हुआ है। लगातार 8 घंटे बरसात आने से 195 मिमी बरसात हुई है जो अपने आप में रिकाॅर्ड है।
मुसलाधार बरसात ने खेतों में खड़ी फसल को वरदान तो दिया लेकिन इतना ज्यादा पानी बरस गया कि अब मूंग, ग्वार और नरमा की फसल में जमा पानी से नुकसान होने की संभावना भी है। लगातार मौसम अलर्ट के चलते हालात कभी भी ओर खराब हो सकते हैं और आसमान से मुसलाधार बरसात हो सकती है। बरसात से क्षेत्र की सड़कें जगह-जगह से टूट चुकी हैं। नहरें जगह-जगह से टूट चुकी हैं। खेतों में चहुंओर पानी ही पानी दिख रहा है। पक्की जमीन में ज्यादा पानी जमा हो चुका है जो कई दिन तक नहीं सूखेगा। क्षेत्र के हालात काफी खराब हो गये एक ही मुसलाधार बरसात से। ग्राम पंचायत 8 केवाईडी में 6 घंटे झमाझम बारिश हुई। आसपास के चको में अच्छी बारिश हुई है। गांव की गलियां पानी से भर गई। जगह-जगह कीचड़ हो गया। बारिश होने से किसानों के चेहरे चिंतित नजर आने लग गए है। बारिश के कारण जम्भेश्वर मन्दिर, सरकारी स्कूल के आगे पानी जमा हो गया। निचले हिस्से के घरों में पानी जमा हो गया। खेतो में ग्वार, मूंग, नरमा आदि फसलों में पानी जमा हो जाने के कारण किसान चितित नजर आने लगा गए है। पानी निकासी नहीं होने के कारण गांव की गालियां व जोहड़ लबालब हो गए। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण सड़क जलमग्न हो गई। इससे लोगों व वाहन चालकों को पानी के भीतर से गुजरना पड़ रहा है। पंचायत मुख्यालय जाने वाली गली पानी से लबालब हो गई है। बरसात होने से कई मकानों की छत गिर गई है। 6 बीड़ी में काफी नुकसान हुआ है। टैंकरों से पानी निकाला जा रहा है। 6 बीड़ी में डामर व सीसी रोड भी बारिश से टूट चुकी है।