राजस्थान के 4 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट, कई शहरों में बरसात के साथ ओलावृष्टि
जयपुर। राजस्थान में बेमौसम बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। भरतपुर, करौली, जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, अलवर, चूरू, माउंट आबू समेत कई शहरों में सोमवार को बादल छाने के बाद आंधी चली और बारिश हुई। वहीं कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। पश्चिमी राजस्थान में सोमवार को हुई बारिश से तापमान में करीब 4 डिग्री तक गिरावट आई है। सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के 4 जिलों में भी आज भी बारिश का अलर्ट है। थंडर स्ट्राम (बादल, बारिश, आंधी) होने के बाद प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई। जैसलमेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 35.1 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जालोर में अधिकतम तापमान (2.3 डिग्री गिरकर) 35 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में (3 डिग्री गिरकर) 24.4, बीकानेर में (1.6 डिग्री गिरकर) 37.4 और अलवर में (1.4 डिग्री गिरकर) 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
आज भी पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज भी पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, अलवर सहित 4 जिलों के एरिया में दोपहर बाद आसमान में बादल छाने, कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी आंधी-बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। शेष राजस्थान में मौसम साफ रहने और धूप निकलने की संभावना है।