बीकानेर, जसरासर थाना क्षेत्र के बेरासर में बीती रात मुख़बिर की सूचना के आधार पर जसरासर थानाधिकारी ने बेरासर गांव की रोही में रामकिशन पुत्र लूणाराम जाट के खेत मे दबिश दी वहाँ हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ मुकनाराम, देवीलाल उर्फ देवला एक छप्परे में अवैध शराब फैक्ट्री में काम चल रहा था छापा पड़ते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अवैध शराब निर्माण में काम लिए जाने वाले पदार्थ, 6 ड्रम में 300 लीटर स्प्रिट, तीन खाली ड्रम, अवैध शराब की पेकिंग की दो मशीन, भारी मात्रा में खाली पव्वे व ढक्कन, पेपर जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
जसरासर क्षेत्र में बीती रात एक अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा मारा
