R खबर, राजस्थान में पल्स पोलियो अभियान के तहत 27 फरवरी को आंगनाबड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों में 5 साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। हेल्थ मिनीस्टर परसादी लाल मीणा ने बताया कि अभियान के सफल आयोजन के लिए पूरे राज्य में 54 हजार से ज्यादा पोलियो बूथ बनाए है। इसके अलावा घर-घर जाकर टीम भेजकर भी बच्चों को दवाई पिलाने के लिए 3 हजार 381 मोबाइल टीम बनाई है।
7 मार्च से शुरू होगा मिशन इन्द्रधनुषमंत्री ने बताया कि बताया कि इस साल का पहला चरण 7 फरवरी को आयोजित किया था। मिशन इंद्रधनुष का दूसरा फेज 7 मार्च से आयोजित किया जाएगा। इसमें नियमित टीकाकरण से छूट रहे 2 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे।