पूगल तहसीलदार ने किया खाजूवाला क्षेत्र की स्कूलों का निरीक्षण


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, प्रमुख शासन सचिव शिक्षा एवं भाषा विभाग तथा उपायुक्त मिड डे मील राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम द्वारा अंतर्गत विद्यालयों में दिए जाने वाले पोषाहार एवं दिए जा रहे खाद्यान्न की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के लिए विद्यालयों का सघन निरीक्षण 27 और 28 फरवरी 2020 को संपादित किया गया है। जिसके तहत पूगल राजस्व तहसीलदार सुरेश राव ने गुरुवार को खाजूवाला के विद्यालयों का निरीक्षण किया।
राजस्व तहसीलदार सुरेश राव ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 22 केवाईडी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 कालूवाला सहित अनके अन्र्तगत आने वाली समस्त विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। गुरुवार को कुल 9 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पोषाहार मीड डे मिल में बच्चों को दिए जाने वाला खाना, चावल, गेहूँ तथा दुग्ध की भी जाँच की गई। इन विद्यालयों में सभी स्थानों पर कार्य संतोषजनक पाया गया। इसी के साथ ही साफ-सफाई के लिए विद्यालय संस्था प्रधानों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया गया।