पर्यावरण संदेश को लेकर आमजन की संगोष्ठी का हुआ आयोजन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, उत्सव गार्डन खाजूवाला मे पर्यावरण संवर्धन और जीव रक्षा मे आमजन की भूमिका को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि लुम्बाराम खीचड़, सीआई रमेश सर्वटा, सुरेन्द्र मीणा क्षैत्रिय वन अधिकारी और रोहीताश गहलोत अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीव जंन्तुऔ की सुरक्षा व देखभाल के लिए मौजूद लोगों के साथ चर्चा की। साथ ही न्यायालय मे कार्यरत सहायक लोक अभियोक महेन्द्र कुमार एंव कपील चौधरी क्षैत्रिय वन अधिकारी रेंज 61 हैड तथा दिनेश पारीक वरिष्ठ अध्यापक सामरदा के अन्यत्र स्थानांतरण होने के कारण सेवा निवृत्त क्षैत्रिय वन अधिकारी हनुमान बिश्नोई, अध्यापक रविन्द्र बिश्नोई द्वारा कार्मिको का साफा, माला और शाँल ऊढाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर खाजूवाला थानाधिकारी रमेश कुमार, सीमाजन कल्याण समिति के एडवोकेट पुरूषोत्तम सारस्वत, एडवोकेट रामकुमार तेतरवाल, विश्व हिन्दु परिषद के पवन पंचारिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक अशोक विजय, हनुमान बिश्नोई, विष्णु बिश्नोई आदि ने विचार रखे। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज विश्नोई, पूर्व क्षेत्रीय वन अधिकारी हनुमान बिश्नोई सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।