5 मार्च को बीकानेर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए किया जनसम्पर्क

खाजूवाला, दावते इस्लामी इंडिया का एक दिवसीय सुन्नतों भरा इज्तिमाअ 5 मार्च को बीकानेर के मेहता सराय बड़ा बाजार स्थित रंगरेजान भवन में आयोजित होगा। इस संबंध में खाजूवाला में मुस्लिम समाज की ओर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने का आह्वान किया गया है।
एडवोकेट रफीक शाह ने बताया कि दावते इस्लामी इंडिया के बीकानेर के रंगरेजान भवन में होने वाले इज्तिमाअ को लेकर विचार विमर्श कर पोस्टर का विमोचन किया गया। मुस्लिम समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और कुरीतियों को खत्म करने व आपसी भाईचारा पैदा करने के लिए दावते इस्लामी इंडिया का एक दिन का कार्यक्रम सुन्नतों भरा इज्तिमाअ 5 मार्च को बीकानेर के मेहता सराय बड़ा बाजार में रंगरेजान भवन में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम को लेकर खाजूवाला में कई स्थानों पर जनसंपर्क कर समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीकानेर पहुंचने की अपील की है।