बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आकौश रैली व प्रदर्शन


rkhabar rkhabar


खाजूवाला, खाजूवाला में सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर व्यापारियों ने 1 बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान शुक्रवार को बन्द रखे। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपना गहरा आक्रोश और विरोध प्रकट करने के लिए नई धान मण्डी में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के बाद बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए आक्रोश रैली निकाली गई जो उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तक गई। यहां राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन राजस्व तहसीलदार कमलेश सिंह महेरिया को दिया गया।

बैठक में कहा कि हम सभी यह देखकर अत्यंत दुखी हैं कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों का हनन हो रहा है। वहां के हिंदू मंदिरों, मूर्तियों, और पूजा स्थलों को तोड़ा जा रहा है, और हिंदू परिवारों पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। हिंदुओं की लिंचिंग का मनाया जा रहा जश्न हमें बहुत परेशान करने वाली घटनाएं देखने को मिल रही है, जिनमें मेहरपुर स्थित एक इस्कॉन मंदिर को जलाना, देश भर में कई हिंदू मंदिरों में तोडफोड़ और हिंदुओं की लिंचिंग का जश्न मनाते हुए दंगाइयों के वीडियो शामिल हैं। इन घटनाओं से न केवल बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन हो रहा है, बल्कि उनका सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन भी संकट में पड़ गया है। पड़ोसी मुल्क में अब अंतरिम सरकार तो बन गई है, लेकिन वो भी मूक दर्शक बनी बैठी है।

बैठक के बाद नई धान मण्डी से लोगों ने आक्रोश रैली निकाली। जिसमें नारेबाजी करते हुए मण्डी के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पहुंची। यहां राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन राजस्व तहसीलदार को दिया गया तथा मांग की गई कि सरकार द्वारा बांगलादेश की सरकार से वार्ता कर हिंदू समुदाय की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए तुरंत कार्यवाही की जावे। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।