गुरुद्वारे में बैसाखी पर्व पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, गुरुद्वारा अमर शहीद बाबा जीवन सिंह पावली रोड़ खाजूवाला मे खालसा पंथ के स्थापना दिवस वैशाखी पर्व पर अखण्ड पाठ का भोग डालकर क्षेत्र में अमन चैन व समृद्धि की अरदास की गई व गुरु का अटूट लंगर चलाया गया।
जगविन्द्र सिंह सिद्धु ने बताया कि वैशाखी पर्व पर जत्थेदार भाई सुरेन्द्र सिंह खालसा पदमपुर वालो ने शब्द कीर्तन किया एवं बताया कि इस दिन सरवंश दानी दशवें पातशाह गुरु गोविंद सिंह ने आनंदपूर साहब में पांच प्यारों को अमृत छका कर सिख धर्म की स्थापना की थी और गुरु प्यारों को जात पात से ऊपर उठकर गरीब असहाय की मदद करने की सीख दी।
इस अवसर पर प्रधान हरपाल सिंह, उपप्रधान सिंगारा सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह, सचिव मनिन्दर सिंह, मीडिया प्रभारी जगविन्द्र सिंह सिदू, स्टोर प्रभारी समित सिंह, सेवादार अवि सिंह भटी, रविन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह मटू, राजु चीमा, रूबी, बीटू नाई आदि सेवा मे उपस्थित रहे।