बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक (सी.ओ.ई.) पद का अतिरिक्त प्रभार प्रो. उर्मिला पन्नू को सौंपा गया है। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार निवर्तमान परीक्षा नियन्त्रक प्रो. विजय कुमार के सेवानिवृत्ति के उपरान्त प्रो. पन्नू ने नए पद का कार्यभार संभाल लिया है। वर्तमान में प्रो. पन्नू विभागाध्यक्ष, पशु अनुवाषिंकी और प्रजनन, वेटरनरी काॅलेज, बीकानेर के साथ-साथ परीक्षा नियन्त्रक का अतिरिक्त कार्य भी करेंगी।