खाजूवाला, जाट धर्मशाला में रविवार को अनिल कस्वां की अध्यक्षता मे निजी शिक्षण संस्थान संघ खाजूवाला की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। जिसमे पूगल, खाजूवाला शहर और ग्रामीण तथा दंतौर की सभी निजी शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधान सम्मिलित हुए। बैठक मे सुनील सिंह ने एकीकृत मान्यता मॉड्यूल और रजिस्ट्रार संस्थाओं में शाला कार्यकारिणी का ऑनलाइन मेपिंग, बीएनआरन तथा संस्थान सूचना का ऑनलाइन करने के संदर्भ में जानकारी दी। प्रदीप भांभू ने वर्ष 2020-21 की शिक्षण शुल्क संग्रह संदर्भ सुझाव दिए और सदीक मोहम्मद तंवर ने 8 वि बोर्ड परीक्षा के आवेदन मे आ रही समस्याओं के सन्दर्भ में अवगत कराया।
सुनील सियाग ने 9 वीं व 11वीं जिला समान परीक्षा संचालन के विषय मे सुझाव रखे। सावल दान ने कोरोना संक्रमण मे सुरक्षा उपाय करने और संक्रामण से बचाव के उपाय बताए। शंकर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कुछ राजकीय विद्यालयों में बिना टी सी प्रवेश लिया जाएगा ऐसे अभिभावकों व संस्था प्रधानों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने और उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का सुझाव रखा। कुछ कॉलेज वाले सिर्फ अंकतालिका से ही प्रवेश ले रहे है उन से संपर्क करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त विजय चौधरी, राम सिंह चौहान, राजेंद्र स्वामी, सुरेन्द गेदर, राकेश सुथार, पृथ्वीराज गोदारा, रिछपाल, महेंद्र कुमार, उम्मेद सिंह, महावीर विश्नोई पेमाराम, राजेंद्र शर्मा, मनीष गोदारा, विनोद कस्वां, पतराम आदि ने अपने सुझाव रखे।
निजी शिक्षण संस्थान संघ की बैठक सम्पन्न
