प्राईवेट बसें लील गई रोड़वेज, वसूल रहे किराया ज्यादा, बीकानेर रूट पर रह गई मात्र दो रोड़वेज बसें


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, हिन्दी में एक कहावत है बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपया। यह कहावत खाजूवाला-बीकानेर सडक़ मार्ग पर चलने वाली बसों के लिए सटीक बैठती है। क्योंकि खाजूवाला-बीकानेर सडक़ मार्ग अवैध रूप बिना परमिट के 14 बसें चल रही है। ये बसें सिर्फ खाजूवाला से बीकानेर की ओर जाती है वहीं इतनी ही बसें बीकानेर से खाजूवाला की ओर भी आती है। ताजुब्ब की बात तो यह है कि ये बसें खाजूवाला पुलिस चौराहे पर आकर खड़ी होती है और बीकानेर में गंगानगर सर्किल पर खड़ी रहती है। लेकिन सबसे मजे की बात यह है कि इन बसों के पास ना तो कोई परिवहन का परमिट है और ना ही किसी प्रकार की कोई अनुमति।

बिना परमिट चल रही इन बसों का प्रशासन को भली भांति ध्यान होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती। क्योंकि सबकी जेब गर्म कर दी जाती है। एक समय था जब इस रूट पर रोड़वेज की 15 से अधिक बसेंं इस रूट पर चलती थी। लेकिन अब यह घटकर मात्र दो बसें ही रह गई है। रोड़वेज बस इस रूट से धीरे-धीरे बन्द होती जा रही है।

खाजूवाला-बीकानेर रूट पर एक समय में रोड़वेज की 15 से अधिक बसें चलती थी। जिसमें से विभाग ने घाटा दिखाकर 13 बसों को बन्द कर दिया। अब मात्र दो बसें ही इस रूट पर चलती है। वहीं राजस्थान लोक परिवहन सेवा की कुल 7 बसें चल रही है। जिससे आम नागरिकों को प्राईवेट बसों में मजबूरन सफर करना पड़ता है। वहीं प्राईवेट बस संचालक मनमर्जी अनुसार सवारियों से पैसे वसूलते है। किसी से 120 रुपए, किसी से 130 रुपए तो कई कई बसों में तो 150 रुपए तक भाड़ा वसूला जाता है।

खाजूवालाश्रीगंगानगर हनुमानगढ़ रूट पर चल रही है प्राईवेट बसें :-
खाजूवाला-श्रीगंगानगर व अनुपगढ़ हनुमानगढ़ रूट पर भी प्राईवेट बसों का बोलबाला है। इस रूट पर प्रतिदिन 40 से अधिक प्राईवेट बसें चल रही है। वहीं रोड़वेज बसों की संख्या इससे आधी ही है। इस रूट पर भी बिना परमिट की बसों का दबदबा है।

ये चल रही है प्राईवेट बसें :-
खाजूवाला-बीकानेर सडक़ मार्ग पर वर्तमान में 14 प्राईवेट बसें चल रही है। जो कि सुबह 6 बजे, 6.50 बजे, 7:30 बजे, 8 बजे, 10:30 बजे, 1:30 बजे, दोपहर 2 बजे, 2:30, 3:30, 4:40, 5:40, शांय 7 बजे, 7:45 बजे व रात्रि 9:30 बजे इन समय पर प्रतिदिन खाजूवाला से बीकानेर प्राईवेट बसों का संचालन होता है। ये प्राईवेट बसें वापस बीकानेर से खाजूवाला आती भी है। इन बसों में से अधिकतर बसें फर्जी तरीके से चल रही है। इनमें से कई बसों के पास तो परमिट ही नहीं है और कुछ के पास है तो वह अन्यत्र का है जहां ये बसें जाती ही नहीं है।

परमिट कहीं का पहुंचती कहीं है :-
खाजूवाला-बीकानेर रूट पर चलने वाली लगभग बसें अवैध रूप से चल रही है। क्योंकि इन बसों के पास परमिट पूगल, 682 व अन्य गाँवों का होता है और ये बसें सवारियां भरकर पिछले कई सालों से बीकानेर पहुंच रही है। ये बसें बीकानेर खाजूवाला बिना परमिट के धड्ड़ले से चल रही है। ये बिना परमिट की बसें परमिट वाली जगह जाती ही नहीं है।

ये रोड़वेज बसें हो गई बन्द :-
खाजूवाला-बीकानेर मार्ग पर पूर्व में रोड़वेज बसें सुबह 6 बजे सीकर डीपों की चलती थी जो कि आगे जयपुर भी जाती थी। सुबह 7:15 बजे सरदारशहर, 7:45 बजे श्रीगंगानगर डीपों, 8:30 बजे बीकानेर डीपों, 10:45 बजे बीकानेर डीपों, 12:30 बजे अनुपगढ़ डीपों, 1:30 बजे बीकानेर डीपों, 2 बजे बीकानेर डीपों, 2:30 बजे बीकानेर, 3:50 अनुपगढ़ डीपों, 4:20 अनुपगढ़ डीपों, 5 बजे अनुपगढ़ डीपों, 6 बजे बीकानेर डीपों की बसें चलती थी। लेकिन ये सब बसें वर्तमान में बन्द हो गई है।
अब इस रूट पर रोड़वेज की मात्र दो बसें चलती है जो कि खाजूवाला से प्रात: सुबह 9 बजे, 11:40 बजे, 3:10 बजे चलती है तथा ये ही वापस बीकानेर से वापस 7:15, 9:30, 11:50, 3 बजे वापस आती है।

रोड़वेज की स्कीम का नहीं मिल रहा फायदा :-
खाजूवाला-बीकानेर रूट पर रोड़वेज बसें धीरे-धीरे बन्द होती जा रही है। जिसके कारण सवारियों को रोड़वेज की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसमें प्रति टिकट के साथ बीमा, महिलाओं को 30 प्रतिशत छुट, वरिष्ठ नागरिक 30 प्रतिशत छुट, 80 वर्ष उम्र के व्यक्ति फ्री तथा उसके साथ आने वाले की आधी टिकट जैसी रोड़वेज की कुल 50 प्रकार की नि:शुल्क सेवाओं का लाभ से लोग वंचित है। विभाग की बड़ी लापरवाही व सामने आई जब विभाग द्वारा कंडम की हुई बस को खाजूवाला रूट पर चलाता देखा गया।

प्राईवेट बस संचालक वसूल से अधिक किराया :-
खाजूवाला-बीकानेर सडक़ मार्ग पर रोड़वेज बस का साधारण किराया 115 रुपए है जबकि रियायती किराया 80 रुपए तथा बच्चे के 60 रुपए है जबकि प्राईवेट बस संचालक मनमर्जी के हिसाब से किराया वसूलते है। ये 120 रुपए 130 रुपए तथा कुछ बस संचालक तो 150 रुपए वसूल रहे है।