प्रधान बिरड़ा ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर किसानों की फसलों को पानी की आवश्यकता को गम्भीरता से देखते हुए अतिशीघ्र पानी देने की मांग की है।
प्रधान ममता बिरड़ा ने बताया कि क्षेत्र के किसानों की फसल अभी आखिरी पड़ाव पर है क्योंकि यह फसल जल्द ही पूर्ण रूप से परिपक्व हो जाएगी। परन्तु इसी तरह फसलों को पकाने के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है। किसानों को रबी की फसल से काफी उम्मीदें रहती है। इस फसल से हर तरह का भरण पोषण किसान करता है। अगर यह फसल पानी के अभाव में अच्छी नहीं हुई तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। पत्र में मांग की गई है कि फसल को पकाने के लिए नहरों में अतिरिक्त पानी दिया जाए।