प्राइमरी स्कूल सीधे सीनियर सेकेंडरी हुए, शिक्षा मंत्री के गृह जिले से तीन स्कूल, बीकानेर से एक भी नहीं
बीकानेर। पिछले दिनों बड़ी संख्या में स्कूलों को बंद और मर्ज करने के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने 25 स्कूलों को अपर प्राइमरी से सीधे सीनियर सेकेंडरी में अपग्रेड कर दिया है। आम दिनों में स्कूलों को प्राइमरी से अपर प्राइमरी और अपर प्राइमरी से सेकेंडरी में अपग्रेड किया जाता है लेकिन इन 25 स्कूलों को सीधे सीनियर सैकंडरी में प्रमोट किया है। इसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले के कोटा के तीन स्कूल शामिल है। जिन स्कूलों को प्रमोट किया है, उसमें अजमेर के मसूदा, बांसवाड़ा के कुशालगढ़, बाड़मेर के बाड़मेर ग्रामीण, भीलवाड़ा के शाहपुरा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर के सबला, जालौर के बागोड़ा, रानीवाड़ा, जोधपुर के फलौदी, शेरगढ़, कोटा के लाडपुरा का एक, खैरबाड़ के दो, पाली के रायपुर, सोजत, राजसमंद के भीम और राजसमंद, सिरोही के पिंडवाड़ा और रेवदर, उदयपुर के लासदैया, फलासिया व सेमारी, सलूंबर व वल्लभनगर के स्कूल क्रमोन्नत किए गए हैं।
इन स्कूलों को इसी सत्र से क्रमोन्नत किया गया है। इस बार नौंवी व दसवीं के स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जा सकेगा, वहीं अगले साल ग्यारहवीं और उससे अगले साल बारहवीं में एडमिशन मिलेगा। अगले सत्र में यहां क्लास ग्यारह के स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल जाएगा। क्रमोन्नत हुए स्कूल्स में पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला के गृह जिले बीकानेर और गोविंद डोटासरा के गृह जिले सीकर के एक भी स्कूल का चयन नहीं किया गया है।
इससे पहले कांग्रेस सरकार ने भी अपने कार्यकाल में एक ही आदेश से प्रदेशभर के सभी सैकंडरी स्कूल को सीनियर सैकंडरी में बदल दिया था। इसके बाद से अपर प्राइमरी स्कूल को सीधे सीनियर सेकेंडरी में ही प्रमोट किया जा रहा है।