स्वाधीनता दिवस 2020 को मनाने के लिए तैयारी बैठक आयोजित जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में

बीकानेर, जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में स्वाधीनता दिवस 2020 को मनाने के लिए तैयारी बैठक आयोजित हुई।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई बैठक में उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा और मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस गरिमामय और उत्साह के साथ मनाया जायेगा।

मेहता ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को विशिष्ट अभिरुचि लेकर अपने-अपने कार्यो को समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कौन-कौन सी संस्थाएं किस रूप में भाग लेंगी और मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में उन्होंने विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति और अधिकारी व कार्मिक फ्लैग कोड ऑफ इंडिया (भारतीय ध्वज संहिता) का पूर्ण पालन करे।

उन्होंने जिला अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि राष्ट्रीय घ्वज साफ-सुथरा हो और शाम को घ्वज को सम्मान के साथ उतरवाने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर अन्य अधिकारी मौजूद रहे।