कोरोना संकट में पूर्व मुख्यमंत्री का पोस्टर विवाद ओछी मानसिकता व घटिया राजनीति: डॉ विश्वनाथ

खाजूवाला, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्व्नाथ मेघवाल ने कहा कि राजे विभिन्न माध्यमों से पार्टी के कार्यकर्ता एवं संपूर्ण प्रदेशवासियों के सतत संपर्क में है।

एक समाचार पत्र द्वारा अज्ञात कथित पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के आधार पर वर्तमान झालावाड़ विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए एक खबर प्रकाशित की है जो पूर्णतया तथ्यहीन एवं निराधार है।

कोरोना वैश्विक महामारी के कारण प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉकडाउन के नियमों की पालना वर्तमान समय में समाज व देशहित में सर्वोपरि है। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा उक्त नियमों की पालना की सराहना करने के बजाय उसका राजनीतिकरण करने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह सर्वविदित तथ्य है कि इस लॉकडाउन के दौरान राजे ने देश, प्रदेश व क्षेत्र की जनता की हर संभव सहायता करने का प्रयास किया है। तथा ऑडियो, वीडियो व दूरभाष के माध्यम से प्रदेश की आम जन एवं कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क में रही हैं। यही नहीं, प्रदेश के बाहर काम करने वाले नागरिकों की घर वापसी हेतु संबंधित राज्य सरकार द्वारा एवं केंद्र सरकार के मध्य समन्वय स्थापित करने का लगातार काम किया है, जिससे उनकी सुरक्षित घर वापसी हो पाई।

राजे का वर्ष 1989 से लगातार पांच बार सांसद व 2003 से लगातार चार बार विधायक निर्वाचित होने उनकी लोकप्रियता एवं आमजन से जुड़ाव स्वयंसिद्ध करता है। इस प्रकार के ओछे हथकंडो से जनता के जुड़ाव को कम करने की कोशिश करना निंदनीय है