पॉजिटिव न्यूज: बीएसएफ के दो अधिकारी पिछले एक माह से रोजाना लगा रहे है एक-एक पेड़


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, देश में कोरोना संक्रमण के चलते हजारों लोगों ने अपनी जान गवा दी है। वहीं वर्तमान समय में लोगों को ऑक्सिजन की अहमियत समझा आ रही है। ऐसे में खाजूवाला के बीएसएफ मुख्यालय पर दो अधिकारी पिछले लगभग एक माह से रोजाना एक पेड़ लगाकर उसकी सार सम्भाल करे है।
बीएसएफ मुख्यालय 114 वीं वाहिनी कमाण्डेंट हेमंत कुमार यादव समय-समय पर जवानों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देतेे है वहीं यादव के प्रयासों से ही सीमा चौकियों पर पिछले समय हजारों पेड़ लगाए गए। जिससे प्रेरित होकर बीएसएफ मुख्यालय पर सुबेदार मेजर ईश्वर सिंह रावत व हैड क्लर्क सुरेन्द्र सिंह बाना पिछले एक माह से रोजाना सुबह परिसर में एक-एक पेड़ लगाते है तथा बाकी लगे हुए पेड़ों की सार सम्भाल करते है। इन दोनों बीएसएफ के कार्मिकों की तरह अगर प्रत्येक व्यक्ति पेड़ लगाकर सार सम्भाल करें तो राजस्थान को हरा-भरा बनने से कोई नहीं रोक सकता।