खाजूवाला, दन्तोर मण्डी में शनिवार को पुलिस का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कोरोना वायरस के लिए प्रथम पंक्ति में खड़े रहकर लड़ रहे पुलिस का दंतौर मण्डी में फूल मालाओं व तालियां बजाकर स्वागत किया गया।
दंतौर मण्डी के बिहानी पेट्रोल पम्प संचालक प्रकाश चन्द स्वामी ने दंतौर पुलिस के सभी जवानों व थाना प्रभारी चन्द्रभान को फूल मालाएं पहनाकर उनका शनिवार को स्वागत किया। इसी के साथ ही संचालक स्वामी नेदंतौर पुलिस की गाड़ी पर भी फूल बरसाए। इस मौके पर उपस्थित पेट्रोल पम्प स्टाफ ने तालियां बजाकर पुलिस का हौंसला अफजाही किया।
कोरोना महामारी के बीच सकारात्मक पहल, पुलिस का फूल मालाओं से किया स्वागत
