R.खबर, ब्यूरो बीकानेर। लोकसभा चुनावों के चलते पुलिस की टीम सक्रिय रुप से चैकिंग करके अवैध मादक पदार्थ व रुपये जब्त कर रही है। इसी क्रम में बीछवाल पुलिस ने धीरज उपाध्याय पुत्र ज्वाला प्रसाद उपाध्याय उम्र 20 साल निवासी चौपानिया का बास देशनोक मोटरसाइकिल से बीकानेर से हवाला के आठ लाख रुपये मय मोटरसाइकिल सहित बरामद किये है। बीछवाल पुलिस ने धीरज उपाध्याय के मोबाइल की जांच की तो उसमें हवाला कारोबार करने के साक्ष्य मिले है। पुलिस ने युवक व रुपये को अपने कब्जे में लिये है।
वही दूसरी ओर जिला पुलिस की साइबर सेल एक्टिव रहकर दूसरी बड़ी कार्यवही को अंजाम दिया है। एसपी के डायरेक्ट अंडर में रहने वाली डीएसटी टीम ने दोपहर में आठ लाख की नकदी जब्ती की कार्रवाई की, इसके तुरंत बाद शाम को एक और हवाला पर कार्रवाई की है। जिसमें करीब 15 लाख की नकदी जब्त की है। एसपी के निर्देशन में बीछवाल पुलिस और डीएसटी ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमर सिंह पुरा हाल सर्वोदय बस्ती बीकानेर से करीब पंद्रह लाख की नकदी जब्त की है। आरोपी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उससे पूछताछ की जा रही है। वही आयकर विभाग के अधिकारियो को सूचित किया जा रहा है।