आईपीएल सट्टेबाजी पर पुलिस का शिकंजा, 5 आरोपी पकड़े, लैपटॉप-मोबाइल और नकदी जब्त
हनुमानगढ़ पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जंक्शन सिटी पुलिस और फेफाना थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अरशद अली द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इन दोनों कार्रवाई को अंजाम दिया है। दोनों ही कार्रवाई में डीएसटी टीम का विशेष सहयोग रहा। पहली कार्रवाई में हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने सेक्टर 6 से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रिंस कुमार उर्फ गोलू और विक्की कुमार उर्फ मनोज आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से दो लैपटॉप, 15 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक टैबलेट और सट्टे का हिसाब-किताब बरामद किया। दूसरी कार्रवाई में फेफाना थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा। अंकित कुमार, प्रदीप कुमार और जयप्रकाश इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से जुआ-सट्टा खेल रहे थे। इन्हें लोगों को अनुचित लाभ का लालच देकर छल-कपट करते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, 17 हजार 640 रुपए नकद और सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया गया।