आईपीएल क्रिकेट सट्टा करने वालो के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही


rkhabar rkhabar

जयपुर, पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले चार जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से 17 मोबाइल, एर्लइडी, लेपटॉप, वायस रिकार्डर, अन्य उपकरण सहित करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम जयपुर अजयपाल लाम्बा ने बताया कि श्याम नगर थाना इलाके में मुखबिर से सूचना मिली थी कि शारजहां में कोलकाता र्नाइट राईडर्स (केकेआर) एवं सनर्राइजर्स हैदराबाद के मध्य खेले जा रहे टी-20 टी आईपीएल क्रिकेट मैच पर श्याम नगर स्थित एक फ्लैट में सट्टा लगवाया जा रहा है।जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और श्याम नगर थाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए केदार अपार्टमेन्ट कीर्ति नगर श्याम नगर में दबिश देकर रामजीलाल मीणा निवासी शंकर विहार खो नागोरियान,धीरज कुमार सिंधी निवासी मालवीय नगर, राजेश जायसवाल निवासी प्रेमनगर आगरा रोड पालडी मीणा खो नागोरियान और विनोद धनवानी निवासी गुरूतेजबहादुर नगर गोनेर रोड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 17 मोबाइल, एर्लइ डी,लेपटॉप, वायस रिकार्डर,अन्य उपकरण सहित 04 करोड 16 लाख 45 हजार 616 रूप्ये को हिसाब-किताब बरामद किया गया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उनके द्वारा अपने निवास स्थान गोनेर रोड से दूर जयपुर शहर के दुसरे इलाके में फ्लेट में पुलिस से बचने के लिये सट्टे का अड्डा बनाया जाकर ऑनलाईन सट्टा लगाया जा रहा था। सट्टे के काम में लिए जा रहे मोबाईलों की सिम भी कूटरचित तरीके से अन्य के नाम से लेकर स्ववं के द्वारा उपयोग में ली जा रही थी, जिनसे र्लाइन लेकर आगे र्लाइन दी गई हैं। जिसके संबंध में जानकारी की जा रही हैं।