बीकानेर से बिहार पैदल रवाना हुए श्रमिकों को पुलिस ने रोका


rkhabarrkhabar

बीकानेर, कोरोना की वजह से देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से श्रमिक वर्ग के लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है जो श्रमिक दो वक़्त की रोटी कमा कर अपना जीवनयापन कर रहे थे उनके लिए ना तो अब कोई रोजगार बचा है ना ही इतना पर्याप्त धन की ये लम्बे समय तक अपना गुजारा कर सके इसी के चलते बीकानेर से बिहार के लिये पैदल ही रवानगी लेने जा रहे श्रमिकों को पुलिस ने रोक कर समझाईश की। जस्सूसर गेट से बड़ी संख्या में रवाना हुए इन श्रमिकों को पुलिस ने महिला मंडल के सामने रोककर वहां बैठाकर समझाईश शुरू की। सीओ सदर पवन भदौरिया ने यहां मौजूद इन श्रमिकों से बातचीत की सामने आया कि रोजगार की समस्या के चलते वे अपने गांव लौटाना चाहते है। न तो उन्हे स्थानीय प्रशासन यहां से रवानगी दे रहा है और न ही रोजगार व जरूरत के सामान मुहैया हो पा रहा है। ऐसे में पैदल रवानगी के अलावा हमारे पास ओर कोई विकल्प नहीं। इस मौके पर एरिया मजिस्टे्रट व थानाधिकारी सदर भी मौजूद रहे। यहां पर बैठे सैकड़ों श्रमिकों को नाश्ता करवाकर आश्वस्त किया गया कि उनकी एक सूची तैयार कर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।