शहर के इस थाना क्षेत्र में चल रहा था जुआ, पुलिस ने मारी रेड, छह जुआरी चढ़े हत्थे


rkhabarrkhabar

शहर के इस थाना क्षेत्र में चल रहा था जुआ, पुलिस ने मारी रेड, छह जुआरी चढ़े हत्थे

बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने जुए पर कार्रवाई करते हुए छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही जुआरियों से 14 हजार 860 रुपए नकदी जब्त की है। पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में यह कार्रवाई नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृतव में की गई। पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ रेड देकर सार्वजनिक स्थान कोठारी हॉस्पीटल के पीछे गजनेर रोड बीकानेर से ताश के पत्तों पर रूपये का दावं लगाकर जुआ खेल रहे छ: आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जिसमें सुनील निवासी जस्सूसर गेट के बाहर, मोहित निवासी चम्पा बाई की बगेची जस्सूसर गेट, राम चौधरी जस्सूसर गेट के बाहर, ललित निवासी जस्सूसर गेट के बाहर, दशरत निवासी जस्सूसर गेट के बाहर, रामकिशन आचार्य 37 साल निवासी रजनी हॉस्पीटल के पीछे जस्सूसर गेट के बाहर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से जुआ राशि 14860 रूपये मय 52 ताश के पत्ते जब्त किये प्रकरण दर्ज किया गया।