खाजूवाला के कुंडल में पुलिस पब्लिक पंचायत की हुई बैठक


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, ग्राम पंचायत कुण्डल में खाजूवाला सीओ अंजुम कायल व थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत की अध्यक्षता में मंगलवार को पुलिस पब्लिक पंचायत का आयोजन हुआ। बैठक में गांव के पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया। बैठक में सीओ अंजूम कायल ने अपराध मुक्त्त बनाने में सहयोग देने की अपील की और नशे को लेकर कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया है कि बैठक में ग्राम रक्षक, महिलाएं व पुरूष आदि मौजूद रहे। इस बैठक में सीओ अंजुम कायल ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।

महिला अपराधों एवं कानूनी प्रवधानों के बारे में विस्तार से बताया। गांवो में नशीले पदार्थ बिकना चिंताजनक बताया। उन्होंने बैठक में शामिल लोगों से आग्रह किया कि वे गांव में नशा बेचने वालों को अपने स्तर पर समझाने का काम करे। यदि वे लोग नही समझते है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीणो की सूचना को गोपनीय रखते हुए प्रभावी कारवाई करे। इसी के साथ यातायात नियमों तथा क्षेत्र को अपराध मुक्त्त करवाने में पुलिस का सहयोग करने को कहा और सोशल मिडिया के जरिये हो रही ठगी से बचने की बात कही। लोगो से अपने आसपास कोई भी अपराध एवं अपराधी की सूचना पुलिस को देने की बात कही।