नहर का सरकारी सामान चोरी करने का प्रयास करने पर पुलिस ने 9 आरोपियों सहित पिकअप की जब्त

पूगल, पूगल पुलिस ने आईजीएनपी मुख्य नहर की आरडी 746 मुख्य पंपिंग स्टेशन अमरपुरा के पास आईजीएनपी विभाग की रखी जाली काटकर डकैती करने के प्रयास में 9 युवकों को गिरफ्तार किया है।

पूगल पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी 8-10 व्यक्ति आरडी 746 मुख्य पंपिंग स्टेशन आईजीएनपी नहर अमरपुरा के पास आईजीएनपी विभाग की रखी जालियां काट रहे हैं। जिस पर पुलिस थाना पूगल हेड कांस्टेबल रामस्वरूप मय जाब्ता घटनास्थल पहुंचा।यहां से डकैती का प्रयत्न कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति को आईजीएनपी विभाग के कर्मचारियों द्वारा पकड़ रखा था। अन्य व्यक्ति मौके से भाग चुके थे। जिनकी तलाशी के लिए हेड कॉन्स्टेबल औंकार सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे व अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान डकैती के प्रयत्न में शामिल कुल 9 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। घटना में उपयोग ली गई पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महेश कुमार पुत्र रामेश्वरलाल सांसी उम्र 34 साल निवासी खारी चारणान पुलिस थाना गजनेर, ओमप्रकाश पुत्र कोदूराम जाति सासी उम्र 40 वर्ष निवासी नोखा दया पुलिस थाना नाल बाबूलाल पुत्र कोजूराम जाति सांसी उम्र 35 साल निवासी नोखा दैया पुलिस थाना नाल, मुकेश पुत्र कोजूराम जाति सांसी उम्र 25 साल निवासी नोखा दैया पुलिस थाना नाल, विनोद कुमार पुत्र सुखराम जाति सांसी उम्र 26 साल निवासी चक 12 केवाईडी पुलिस थाना खाजूवाला, लक्ष्मण पुत्र चंद्रसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी नोखा दैया पुलिस थाना नाल, जेठू सिंह पुत्र चंद्र सिंह जाति राजपूत उम्र 18 साल निवासी नोखा दैया पुलिस थाना नाल, मेहंदी हसन पुत्र रईस खान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 53 रानीसर बस नूरानी मस्जिद पुलिस थाना सदर, कानसिंह पुत्र बद्री सिंह जाति राजपूत उम्र 48 साल निवासी खैराठ पुलिस थाना सुरपालिया जिला नागौर को पकड़ा है। नहर विभाग के कर्मचारी द्वारा प्राप्त लिखित रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है। डकैती का प्रयत्न करने के सभी आरोपी गणों को न्यायालय में पेश कर 15 जुलाई तक पीसी रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।