फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई थी लूट, एक आरोपी फरार
खाजूवाला, फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से करीब सवा लाख रुपए लूट ले जाने के मामले में पुलिस ने छह घंटे की मशक्कत के बाद तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। बाद में आरोपियों की शिनाख्त परेड़ कराई जाएगी।
खाजूवाला सीओ विनोद कुमार ने बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट दीपाराम बाजीगर के साथ लूट हुई। वारदात की सूचना मिलने के बाद खाजूवाला सर्किल में नाकाबंदी कराई। पुलिस को तीन आरोपियों को दबोचने में कामयाबी मिली जबकि एक आरोपी हाथ नहीं लगा।
खाजूवाला एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद रावला की तरफ भाग गए थे। पीडि़त की ओर से वारदात में उपयोग ली गई कार के बारे में बताने पर उसका पता किया। इसके बाद एक संदिग्ध आरोपी की पहचान की गई। पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी तब तीन को दबोच लिया जबकि एक हाथ नहीं लगा। पुलिस ने ग्रामीणों व मुखबिरों की मदद से पूगल व दंतौर थाना क्षेत्र में रातभर सर्च अभियान चलाया। पुलिस टीम में एएसआइ श्रवण कुमार, हेडकांस्टेबल भोलाराम, धर्माराम, महेन्द्र, कांस्टेबल सुनील सहित 20 पुलिस जवान टीम में शामिल थे।
लूट व मारपीट का मामला दर्ज
एसएचओ शेखावत ने बताया कि भारत फाइनेंस ब्रांच मैनेजर खाजूवाला राकेश पुत्र सुरेश कुमार सैनी की ओर से अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त वाहन व लूटी गई राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी पीडि़त दीपाराम बाजीगर से एक लाख 17 हजार 20 रुपए लूट ले गए थे।