पुलिस ने पकड़ा बैटरी चोर, अब तक कर चुका है 14 जगह बैटरियां चोरी


rkhabar rkhabar

आरोपी पर जिले में अलग अलग थानों में 14 मामले जगह कर चुका है चोरियां
खाजूवाला, बीकानेर आईजी के निर्देश पर पूगल पुलिस की टीम ने एक चोर पकड़ा हैं। जो लगातार मोबाइल टावरों से बैट्रियां चोरी कर रहा था। खाजूवाला सीओ देवानंद ने बताया कि बीकानेर जिले व गांवों में मोबाईल टावरों से लगातार बैट्रियों व सेल की चोरियां हो रही थी। जिसमे फरार चोर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। गुरुवार को मोबाईल टावर से बैट्रियां चोरी करने के आरोपी मुखराम पुत्र धूड़ाराम जाति जाट उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 ग्राम गुंसाईसर पुलिस थाना नापासर को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस के अनुसार गुंसाईसर से 20 सेल, तेजरासर से 24 सेल, रायसर से 24 सेल, नोरंगदेसर से 24 सेल, राजेरा से 24 सेल, शेरेरा से 24 सेल, तिलक नगर बीकानेर से 24 सेल, सागर गांव से 24 सेल, शोभसर से 21 बैट्रियां, पेमासर से 21 बैट्रियां, कोठारी हॉस्पिटल बीकानेर से 22 सेल, सर्वोदय बस्ती बीकानेर से 21 सेल व बैट्रियां, 13 केवाईडी खाजूवाला से 20 सेल व बैट्रियां चोरी की गई।
थानाधिकारी पूगल महावीर प्रसाद ने बताया कि चोरी में पकड़े गए आरोपी मुखराम ने बताया कि मैं मेरे गांव के भंवरलाल, सीताराम व महेंद्र 16 फरवरी को मेरी गाड़ी बोलेरो लेकर रवाना हुए। हम चारो 682 आरडी से होते हुए अमरपुरा पहुंचे, अमरपुरा गांव के बस स्टैंड पर खड़े एक आदमी से रिलायंस टावर के बारे में पूछा तो उसने बताया कि नाडा गांव में रिलायंस का टावर है। हम वहां से रवाना होकर शाम को 7:30 बजे नाडा गांव पहुंचे। वहां पर कोई व्यक्ति नहीं था, टावर के पास अंधेरा भी था और पास में कोई घर भी नहीं था। हमने मौका देखकर टावर का गेट खोलकर उसमें से दो बेटियां निकालकर गाड़ी में डाल रहे थे तभी वहां पर टावर पर काम करने वाला एरिया मैनेजर अखलाक व उसके साथ एक और जना वहां पर आ गए व मुझे पकड़ लिया और मेरे साथी भंवर लाल डूडी व सीताराम तथा महेंद्र जाट वहां से छुड़वा कर भाग गए। मेरे द्वारा चोरी किए गए सेल बैटरी या आज तक सभी टिकुराम जावा जिसकी कबाड़ी की दुकान पंचायत समिति बीकानेर के पास है उसे बेची है।