पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते हुए 5 आरोपियों को पकड़ा

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने ताश के पत्तो पर जुआ खेलते हुए पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला पुलिस वृताधिकारी अंजूम कायल के निर्देशानुसार खाजूवाला हैड कॉस्टेबल रामस्वरूप बिश्नोई ने कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 29010 रुपए की राशि की बरामद की है। पुलिस ने आरोपी विक्की भाटी, बलवंत राम, किशोर, सतपाल व दिनेश को गिरफ्तार किया है।