पुलिस ने अंको के आधार पर सट्टे की लगाईवाली करते हुए दो युवकों को पकड़ा

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने गुरुवार रात्रि को अंको के आधार पर सट्टे की लगाईवाली करते हुए दो युवको को पकड़ा है। जिनके पास पुलिस को नगदी रुपए भी मिले है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला पुलिस की टीम हैड कॉस्टेबल महेन्द्र सिंह, कॉस्टेबल प्रदीप, ओमप्रकाश ने गुरुवार रात्रि को सब्जी मण्डी चौराहे व मीणा मार्केट से दो युवक सद्दाम व अल्ताफ को पकड़ा है जो कि अंकों के आधार पर सट्टे की लगाईवाली कर रहे थे। जिनके पास से 3640 रुपए भी मिले है।