उपखंड मजिस्ट्रेट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
पुलिस का दवा शिकायतकर्ता ने पुलिस के साथ किया अभद्र व्यवहार, एसडीएम ने पुलिस से मांगे साक्ष्य और रिपोर्ट अवैध खनन हो रहा है या नहीं
खाजूवाला, खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र में जिप्सम के अवैध खनन के लगातार मामले सामने आते रहते हैं। तो वहीं दूसरी ओर खाजूवाला में सोमवार रात अवैध खनन होने की शिकायत करने पर पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस का आरोप है कि शिकायतकर्ता ने पुलिस के साथ अभद्रता की। मामला उपखंड अधिकारी के पास पहुंचा, तो उन्होंने आगामी तारीख पेशी पर पुलिस को शिकायतकर्ता की ओर से की गई अभद्रता के साक्ष्य प्रस्तुत करने व अवैध खनन की शिकायत की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट पेश करने के लिए आदेश दिए।
मामले के अनुसार खाजूवाला के चक 1 पीएचएम बी में अवैध जिप्सम खनन की शिकायत शिवरतन गोदारा ने पुलिस नियंत्रण कक्ष 100 नंबर पर की। उसे उम्मीद थी कि पुलिस आकर अवैध खनन को रुकेगी। परंतु पुलिस तो मौके पर आई लेकिन अवैध खनन पर कार्यवाही की जगह शिवरतन व उसके भाई को ही पकड़ ले गई। दोनों पर शांति भंग के आरोप लगाए गए। दोनों को मंगलवार को उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने दोनों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया है।
कंट्रोल रूम के बाद सीओ को भी किया था फोन
सोमवार रात्रि को शिवरतन गोदारा ने दो बार 100 नम्बर पर फोन करके 1 पीएचएम बी में अवैध रूप से हो रहे जिप्सम खनन की शिकायत की। जिसपर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद शिवरतन ने खाजूवाला पुलिस सीओ को भी फोन किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कन्ट्रोल रूम में शिकायत करने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक 1 पीएचएम बी में हो रहा अवैध जिप्सम खनन का कार्य रूक गया और मौके से खनन के उपयोग में ली जा रही मशीन व वाहन हटाकर इधर उधर हो गए। जिसपर भाई शिक्षक राकेश गोदारा बीच बचाव करने आया तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों को सुनकर मामले की जाँच का आदेश देते हुए आगामी तारीख पेशी पर पुलिस को साक्षय पेश करने का आदेश दिया है। वहीं थानाधिकारी खाजूवाला को चक 1 पीएचएम में हो रहे अवैध खनन से सम्बन्धित शिकायत की जाँच कर अदालत में स्पष्ट रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। आदेश में इस्तगासे में वर्णित जमीन पर अवैध खनन किया गया है या नहीं तथा साथ ही आरोपी शिकायतकर्ता का मेडिकल मुआयना दुबारा करवाने का आदेश पुलिस को दिया है।
वर्जन
सोमवार रात्रि को कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली की 1 पीएचएम में अवैध जिप्सम खनन हो रहा है। उस समय गाड़ी अन्य प्रकरण में सरकारी चिकित्सालय गई हुई थी। ड्यूटी पर हैड कॉस्टेबल महेन्द्र मीणा व जाब्ता था। जिसपर सूचना दी गई। पुलिस हैड कॉस्टेबल महेन्द्र मीणा के साथ मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। जिसपर शिकायत कर्ता शिवरतन के मोबाईल नम्बर पर बताया कि एक खेत में डिग्गी नुमा खड्डा खोदा हुआ है तथा यहां कोई अवैध खनन नहीं होना मालूम हुआ। शिकायतकर्ता को फोन करके जानकारी तो शिकायत कर्ता ने पुलिस को रोड़ पर बुलाया। मौके पर पहुंचते ही शिकायतकर्ता शिवरतन व राकेश कुमार ने पुलिस के साथ अभद्रता की। काफी समझाईस के बाद नहीं मानने पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी कि ये नहीं मान रहे है पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। जिसके बाद हैड कॉस्टेबल महेन्द्र मीणा ने दोनों को मौके पर ही धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया।
महेन्द्र सिंह
कार्यवाहक थानाधिकारी, पुलिस थाना खाजूवाला।