नकली नोट चलाने के दूसरा आरोपी राकेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजू्वाला पुलिस के द्वारा 2 अगस्त को नकली नोट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें दूसरा आरोपी फरार चल रहा था। जिस पर थानाधिकारी रमेश सर्वटा के द्वारा कार्रवाई करते हुए मुस्लिमजोड़ी निवासी राकेश किना को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अगस्त को खाजूवाला पुलिस के द्वारा वार्ड नंबर 3 निवासी रामलाल जाट को 100-100 के तीन नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसमें पूछताछ में आरोपी रामलाल ने राकेश किना से नकली नोट लाना बताया। जिस पर अनुसंधान करते हुए थानाधिकारी ने आरोपी राकेश किना को बीकानेर से गिरफ्तार किया। जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायाधीश ने जेल भेजने के आदेश दिए है।