हनुमानगढ़, संगरिया थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा कोरोना वायरस की अफवाह फैलाने का मामला सामने आया है, मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने किसी व्यक्ति से सूचना के आधार पर कोरोनावायरस पॉजिटिव की झूठी खबर फैलाई थी। आरोपी का नाम शेखर बिस्सू बताया जा रहा है। जो संगरिया का रहने वाला है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। पुलिस को लिखित रिपोर्ट मिली थी कि परिवादी अपनी मौसी के पेट में दर्द होने पर चेक करवाने के लिए अस्पताल गया था। जहां महिला को भर्ती कर लिया गया। महिला एक सप्ताह पहले ही पाकिस्तान से गांव गुडिया आई थी। जिसके बारे में किसी व्यक्ति द्वारा वॉट्सऐप पर कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की झूठी खबर फैला दी गई। जिससे गांव और आसपास के लोग काफी परेशान हो गए।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट करने के चलते शेखर बिस्सु को गिरफ्तार किया है। जिस पर धारा 269,336 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।