खाजूवाला, खाजूवाला में दो महिलाओं द्वारा एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से मजिस्ट्रेट ने दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए है। थाना अधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि खाजूवाला पुलिस थाने में रणजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 17 खाजूवाला में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वार्ड नंबर 1 खाजूवाला निवासी बेअंतकौर रवीना को लेकर मेरे दुकान आई और गरीब बता कर मुझसे मदद करने का कहा। जिसपर मैंने रवीना को 4000 की मदद कर दी। जिसके बाद रवीना व्हाट्सएप कॉल करती रही तथा एक दिन नहाते समय गलती से मेरे द्वारा वीडियो कॉल रवीना को लग गई।
जिस पर रवीना ने मेरे नहाते हुए का स्क्रीनशॉट ले लिए जिसके बाद रवीना व बेअंत कौर ने मुझसे 10 लाख रुपये मांगे। जिस पर मैं डर गया और 4 लाख देने की बात कही। दोनों आरोपियों ने मेरे साथ ब्लैकमेलिंग का प्रयास किया है। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपी बेअंत कौर उम्र 36 वर्ष व रवीना उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर मजिस्ट्रेट ने भेजने के आदेश दिए है।