फरार इनामी अपराधी को पुलिस ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म के मामले में दबोचा

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वाले इनामी अपराधी को पंजाब के बरनाल जिले से गिरफ्तार किया है। 19 नवंबर को पीड़िता द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्यवाही करते हुए प्रदीप सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदीप सिंह पहले भी अपहरण और बलात्कार के मामलों का आरोपी है, और 2000 का इनामी अपराधी है।

जून 2020 मे 30 दिन की पैरोल पर गया था। जिसके बाद पैरोल से फरार हो गया। आरोपी ने 16 नवंबर को अपनी बहन के घर आया और पीड़िता जो कि पहले से वहां पर किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई थी। उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जब पीड़िता ने शोर किया तो आरोपी ने उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और वहां से बच निकला।