पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 4.45 लाख रुपए सहित 5 वाहन पकड़े

खाजूवाला, खाजूवाला के दंतौर सड़क मार्ग पर देर रात को भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से पहुंचे 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे की नियत से आए लोगों से तीन मोटरसाईकिल, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, एक कैंपर गाड़ी सहित 4 लाख 45 हजार रुपए नगदी बरामद किए हैं।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया की देर रात को सूचना मिली कि कुछ लोग दंतौर सड़क मार्ग पर अवैध रुप से भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने यहां उपस्थित लोगों से कागज आदि मांगे। तो उनके पास कुछ भी दस्तावेज नहीं थे। जिसके चलते वह लोग पुलिस से उलझने लगे तभी पुलिस की टीम ने यहां मौजूद नागौर व खाजूवाला निवासी 8 लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। जिनके पास से 4 लाख 45 हजार रुपए नगदी तथा तीन मोटरसाइकिल, एक ट्रेक्टर ट्रॉली, एक केम्पर गाड़ी जप्त की है। पुलिस ने अन्नाराम पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी गिगालिय गच्छीपुरा नागौर, लालूराम पुत्र श्रवणराम जाति जाट उम्र 25 वर्श निवासी बेसरोली गच्छीपुरा नागौर, महावीर पुत्र लाल सिंह जाति जाट उम्र 23 साल निवासी 4 केएलडी खाजूवाला, रघुवीर पुत्र कृष्ण लाल जाति जाट उम्र 20 साल निवासी 4 केएलडी खाजूवाला, प्रह्लादसिंह पुत्र गणेश सिंह जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी ततारपुरा गच्छीपुरा नागौर, गोविन्दराम पुत्र गुलाबराम जाति भार्गव उम्र 40 साल निवासी गिगालिया गच्छीपुरा नागौर, प्रेम कुमार पुत्र हड़मानाराम जाति मेघवाल उम्र 26 वर्ष चक 3 केजेडी खाजूवाला, दिनेश कुमार पुत्र कृष्णलाल जाति सुथार उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 5 खाजूवाला को गिरफ्तार किया है।