खाजूवाला, खाजूवाला में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया। जिसको लेकर मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना करने पर सख्ताई से कार्यवाही कर रही है। इस सम्बन्ध में गुरुवार को राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया व थानाधिकारी रमेश सर्वटा मय पुलिस स्टाफ बाजार में निकले और लोगों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए चालान काटे।
खाजू्वाला कस्बे में मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की वास्तविकता को चैक करने गुरुवार को पुलिस व प्रशासन ने बाजार में औचिक निरीक्षण किया। एसडीएम मिथलेश कुमार के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए सरकारी एडवाइजरी की अवेहलना पर 70 से अधिक चालान काटे गए। साथ ही कोरोना एडवाईजरी की पालना करने की नसीहत दी। इस दौरान तहसीलदार गिरधारी सिंह, थानाधिकारी रमेश सर्वटा व विकास अधिकारी राजेंद्र जोईया ने संयुक्त रुप से निरक्षण करते हुए लोगों को कोरोना गाईडलाइन की पालना के लिए जागरूक किया ओर हिदायत दी। इसी के साथ ही एसबीआई बैंक का भी निरीक्षण किया यहां उपभोक्ताओं संक्रमण से बचने के लिए जानकारी भी दी गई।