महिलाओं की सेवा के लिए पुलिस सदैव तत्पर-कायल


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने के सीएलजी भवन में सोमवार को सुरक्षा सखी समूह की बैठक वृताधिकारी अंजुम कायल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार आयोजित बैठक में खाजूवाला क्षेत्र की महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया।
खाजूवाला थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा, उनके अधिकारों व कानून के प्रति जागरूकता तथा उनकी समस्याओं के समाधान के संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक नवीन पहल के तहत सुरक्षा सखी को शुरू किया है। बैठक में वृताधिकारी पुलिस अंजुम कायल ने महिलाओं, बच्चियों व पुलिस के मध्य की दूरियां कम करने की सलाह देते हुए कहा कि महिलाओं के साथ किसी भी तरह का अत्याचार हो तो वे तुरंत निसंकोच पुलिस से संपर्क करें। पुलिस तुरंत आपकी मदद करेगी। वृताधिकारी कायल ने कहा कि प्रत्येक माह सुरक्षा सखी समूह की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा, महिला कांस्टेबल कमला, समाज सेविका कंचन अरोड़ा, छात्रा गायत्री, आयुषी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना देवी, ज्योशना, आशा सहयोगिनी यासीन व माया देवी आदि मौजूद रहे।