पीएम मोदी: 6 लाख गांवों को मिलेगी ऑप्टिकल फाइबर सुविधा


rkhabar rkhabar

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा कि आने वाले 1,000 दिन के भीतर छह लाख गांवों में आप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा कर लिया जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही हमें साइबर सुरक्षा के प्रति भी सचेत रहना होगा। ”हम इन खतरों का सामना करने के लिये कदम उठा रहे हैं। हम नई साइबर सुरक्षा नीति लेकर आयेंगे. इसके लिये रणनीति बनाने पर काम चल रहा है।

गांवों में रहने वाले करोड़ों लोग दुनिया से जुड़ जाएंगे। इससे रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में उपबल्ध मौकों का फायदा गांव के लोग भी उठा सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एतिहासिक लालकिले से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नये भारत के निर्माण की दिशा में उठाये जा रहे कदमों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को तीव्र इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने वाली आप्टिकल फाइबर सुविधा से जोड़ा गया है। अन्य एक लाख में भी यह सुविधा पहुंचाई जा रही है।